Friday, 3 April 2020
दिया भी जले
दीया भी जले लेकिन चूल्हा भी जलना चाहिए
भर पेट खाएं, लेकिन खाली पेट भी भरना चाहिए
वो जो निगाहें तुम्हारी ओर ताक रही हैं जनाब
उन निगाहों कि ओर भी थोड़ा ध्यान करना चाहिए
पहन ले चाहे तू लाखों का सूट अपने इस वदन पर
लेकिन वो जो नंगा वदन है वो भी अब ढ़कना चाहिए
Sunday, 25 August 2019
Limerick
There is a Young Lady from Bombay,
Who has a pet dog which looks grey;
But her colour and size,
So attractive to my eyes,
That she very soon goes back to Bombay.
Saturday, 8 June 2019
Thursday, 16 August 2018
अटल और कलाम
कथनी को करनी में बदलने वाले चले गए
अंधेरे रास्तों में दीप जलाने वाले चले गए
नफरत और लालच से भरे इस जमाने में
वो मोहब्बत का पैगाम देने वाले चले गए
कोई फर्क नही है हिन्दू और मुसलमान में
एकता का ये पाठ पढ़ाने वाले चले गए
जीतने की एक होड़ सी लगी यहाँ चारों ओर
और वो हार कर भी जितने वाले चले गए
बस जुमले ही जुमले फैलें हैं चारों ओर
जुमलों को हकीकत में बदलने वाले चले गए
Subscribe to:
Posts (Atom)