Thursday 16 August 2018

अटल और कलाम

कथनी को करनी में बदलने वाले चले गए
अंधेरे रास्तों में दीप जलाने वाले चले गए

नफरत और लालच से भरे इस जमाने में
वो मोहब्बत का पैगाम देने वाले चले गए

कोई फर्क नही है हिन्दू और मुसलमान में
एकता का ये पाठ पढ़ाने वाले चले गए

जीतने की एक होड़ सी लगी यहाँ चारों ओर
और वो हार कर भी जितने वाले चले गए

बस जुमले ही जुमले  फैलें हैं चारों ओर
जुमलों को हकीकत में बदलने वाले चले गए