Friday, 15 May 2020

कोरी कल्पना

ये आज का भगवान है कुछ भी बना सकता है। 
हिमालय को भी तोड़कर नया बना सकता है
जुबान का एक चालाक बाजीगर है ये आदमी
जुबान से धरती पर आसमान बना सकता है
कलाकार हैं ये आज की तमाशाइयों की भीड़ में
आज तो ये आसमान में बुलेट ट्रेन चला सकता है

Wednesday, 13 May 2020

हिदू-मुसलमा और मजदूर

जिनको आज तुम मजदूर कह रहे हो, ज़नाब
कल वहीं लोग तुम्हे हिन्दू-मुसलमा नजर आएंगे

तुम्हारी करनी और कथनी में बड़ा फर्क आ जाएगा
जब-जब देश की कुर्सी के चुनाव नजदीक आएंगे

भारत निर्माण करने वाले आज बेबस सड़क पर हैं
याद रखना तेरी तड़प के दिन भी जरूर आएंगे

वक्त बड़ा जल्दी गुजरता है,जनाब यहाँ इस जहां में
आज तू भूल गया उनको,कल तुझे वो बड़े याद आएंगे

बेबस-लाचार की आंखे भर आईं हैं जमाने के सामने
वो दिन दूर नही जब तेरी इन आँखों मे भी आंसू आएंगे

Friday, 3 April 2020

दिया भी जले

दीया भी जले लेकिन चूल्हा भी जलना चाहिए
भर पेट खाएं, लेकिन खाली पेट भी भरना चाहिए

वो जो निगाहें तुम्हारी ओर ताक रही हैं जनाब
उन निगाहों कि ओर भी थोड़ा ध्यान करना चाहिए

पहन ले चाहे तू लाखों का सूट अपने इस वदन पर
लेकिन वो जो नंगा वदन है वो भी अब ढ़कना चाहिए






Sunday, 25 August 2019

Limerick

There is a Young Lady from Bombay,
Who has a pet dog which looks grey;
But her colour and size,
So attractive to my eyes,
That she very soon goes back to Bombay.

Saturday, 8 June 2019

Eagle
Flies happily
Over fathomless ocean
Spreading it's wings with
Enthusiasm

Love,
Luxury, lavish,
All these three
Put one's life on
Pyre .

Silence
Speaks loudly
When broken heart
Weeps without creating any
Expression